Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. President Donald Trump – Justin Trudeau : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो के साथ आगामी G7 बैठक पर की चर्चा

President Donald Trump – Justin Trudeau : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो के साथ आगामी G7 बैठक पर की चर्चा

By अनूप कुमार 
Updated Date

President Donald Trump – Justin Trudeau : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने शनिवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canada Prime Minister Justin Trudeau) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और कड़े मुकाबले वाली हॉकी चैंपियनशिप (Hockey Championship) में दोनों देशों की टीमों के प्रदर्शन की सराहना की। व्हाइट हाउस (the White House  ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। दोनों नेताओं ने सोमवार को होने वाली जी-7 बैठक(G-7 meeting) के बारे में भी चर्चा की, जो यूक्रेन पर आक्रमण और युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित होगी।

पढ़ें :- Rwanda-Congo conflict  :  रवांडा समर्थित M23 विद्रोहियों ने Congo के Kivu में किया बड़ा हमला, 400 से अधिक नागरिकों की मौत

खबरों के अनुसार,बयान में कहा गया, “आज राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बातचीत की। नेताओं ने एक कड़े मुकाबले वाली हॉकी चैंपियनशिप में एक-दूसरे का सामना करने वाली दोनों देशों की टीमों की उत्कृष्टता पर गर्व व्यक्त किया।”

चर्चा सोमवार को होने वाले जी-7 सम्मेलन पर केंद्रित रही, जो यूक्रेन पर आक्रमण और युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित किया जाएगा। व्हाइट हाउस के अनुसार, प्रधानमंत्री ट्रूडो ने युद्ध को समाप्त होते देखने की राष्ट्रपति ट्रम्प की इच्छा को दोहराया और स्वीकार किया कि राष्ट्रपति ट्रम्प ही एकमात्र विश्व नेता हैं जो न्यायपूर्ण और स्थायी शांति को आगे बढ़ा सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि युद्ध कभी शुरू नहीं होना चाहिए था और अगर वे उस समय राष्ट्रपति होते तो ऐसा नहीं होता।

Advertisement