नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Britain’s Queen Elizabeth II) के राजकीय अंतिम संस्कार (State Funeral) में शामिल होने के लिए शनिवार को लंदन के लिए रवाना हो गईं। राष्ट्रपति मुर्मू का विशेष विमान नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरा। महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) का 96 साल की उम्र में 8 सितंबर को निधन हो गया। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) का 19 सितंबर को अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
President Droupadi Murmu emplanes for London, United Kingdom to attend the State Funeral of H.M. Queen Elizabeth II and offer condolences on behalf of the Government of India. pic.twitter.com/HEFkhoh62J
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2022
राष्ट्रपति भवन मुर्मू (President Draupadi Murmu) की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि एचएम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के राजकीय अंतिम संस्कार (State Funeral) में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए लंदन, यूनाइटेड किंगडम (London, United Kingdom) के लिए विमान से रवाना हुईं।’ विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने 12 सितंबर को दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन का दौरा किया था और संवेदना व्यक्त की थी।
पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
महारानी एलिजाबेथ ने 70 साल तक किया शासन
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के 70 वर्षों के शासनकाल में, भारत-ब्रिटेन के संबंध अत्यधिक विकसित, फले-फूले और मजबूत हुए हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने राष्ट्रमंडल के प्रमुख के रूप में दुनिया भर के लाखों लोगों के कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।