Presidential election in Sri Lanka 2024 : श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को मतदान प्रारंभ हो गया। वर्ष 2022 के आर्थिक संकट के बाद श्रीलंका में यह पहला चुनाव है। देश भर में 13,400 से अधिक मतदान केंद्रों पर एक करोड़ 70 लाख लोग अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करेंगे। मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। राष्ट्रपति चुनाव में आर्थिक सुधार ने केंद्र में जगह बना ली है, जो अतीत से एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। चार प्रमुख उम्मीदवार आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से कई तरह की लोकलुभावन नीतियों का प्रस्ताव कर रहे हैं।
इस चुनाव में कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें निवर्तमान रानिल विक्रमसिंघे , विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा और प्रमुख विपक्षी विधायक अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
तीनों मुख्य उम्मीदवारों ने आर्थिक सुधार और कठिनाइयों से राहत का वादा किया है। उन्होंने चल रहे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है जो दिवालिया देश की नीतियों को आकार दे रहा है ताकि बाहरी ऋणदाताओं के एक विविध समूह के साथ अपने विदेशी ऋण का पुनर्गठन किया जा सके।
चुनाव परिणाम रविवार तक घोषित किए जाने की संभावना है। मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (75) देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के अपने प्रयासों की सफलता के आधार पर एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।