Nothing Phone 2a Price : लंदन बेस्ड टेक कंपनी नथिंग 5 मार्च को भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone 2a लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत का खुलासा हो चुका है। Nothing के सीईओ Carl Pei ने खुद फोन की कीमत और अन्य जानकारियों की पुष्टि की है।
पढ़ें :- अब सिर्फ 75 रुपये में बनेगा ATM जैसा मजबूत आधार कार्ड, टूटेगा-फटेगा नहीं, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर
दरअसल, नथिंग इंडिया ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कंपनी के सीईओ कार्ल पेई (Carl Pei) लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि वह लोगों से उनके पसंदीदा फोन के बारे में पूछते हैं साथ ही कई लोगों से अपकमिंग फोन कीमत का अनुमान लगाने को कहते हैं। इस दौरान लोग अलग-अलग अनुमान लगाते हैं।
Did we say too much?
What do you think the price of the Phone (2a) will be?
Find out tomorrow, 5 PM.#NothingPhone2a pic.twitter.com/hAFsyLV7kQ
पढ़ें :- Smartphone Under Rs 6000: भारत में आईटेल का 5000mAh बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाला फोन लॉन्च, चेक करें डिटेल
— Nothing India (@nothingindia) March 4, 2024
वीडियो में अनुमान लगा रहे एक शख्स को कार्ल पेई फोन की असली कीमत बता देते हैं। जिसको सुनकर वह शख्स चौंक जाता है, लेकिन वह बीप पर होता है। हालांकि, समझा जा सकता है कि ये फोन 25,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा यह कन्फर्म हो चुका है कि यह अपकमिंग फोन पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ होगा।