नई दिल्ली: टीवी फेमस गेम शो ‘लेडीज वर्सेज जेंटलमैन’ (Ladies vs Gentleman) का दूसरा सीजन इन दिनों सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। बात करें पहले सीजन की तो ठीक वैसे ही दूसरे सीजन का जादू भी चल पड़ा है। इस शो के नए एपिसोड में निया शर्मा (Nia Sharma) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) के बीच जमकर बहस होने वाली है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
हाल ही में मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में निया शर्मा की बातों को सुनकर प्रिंस नरूला तुरंत भड़क जाते हैं। आप देख सकते हैं सामने आए इस प्रोमो में दो पैनलिस्टों की टीम से पूछा गया है कि कितने प्रतिशत लोग मानते हैं कि पुरुषों को महिलाओं की तुलना में अपनी उपलब्धियों पर ज्यादा घमंड होता है? इस पर निया शर्मा जवाब देते हुए कहती हैं, ‘जब मर्द कुछ करते हैं तो उसे हाईलाइट करते हैं।’
Guys: I'm the best! I'm the best! I'm the best!
Girls: No, you're not the best!
Watch the grand face-off between @princenarula88 and @iamkamyapunjabi in this episode of #LadiesVsGentlemen Season 2, streaming for FREE on your #FlipkartApp.@Theniasharma @vishalsingh713 pic.twitter.com/vyqItxPPuo— Flipkart Video (@FlipkartVideo) November 1, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
वहीं यह सुनकर प्रिंस नरूला तुरंत कहते हैं, ‘तुम मर्दों को जीने नहीं देते, जताने की बात तो अलग बात है।’ ऐसे ही बातों ही बातों में दोनों की बहस और भी बढ़ जाती है। वहीं दूसरी तरफ निया शर्मा ही नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी प्रिंस नरूला की क्लास लगाती हुई नजर आ रही हैं।
आप देख सकते हैं प्रोमो में काम्या ये कह रही हैं कि प्रिंस ने कई बार अपने रिएलिटी शोज की जीत का राग अलापा है। वहीं अपना बचाव करते हुए प्रिंस तुरंत कहते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि मैं माइक पकड़ के रास्ते में चलता हूं कि मैं इतने शो जीत के आया हूं। नहीं।’ यह सब बात सुनते ही निया फिर से प्रिंस की बात काटती हैं। आप सभी को बता दें कि इस शो में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बतौर होस्ट नजर आते हैं और यह शो हमेशा धमाल मचाता है।