मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) की ‘देसी गर्ल’ बनकर करोड़ों दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब हॉलीवुड (Hollywood) में बड़ा नाम कमा चुकी हैं। देसी गर्ल से ग्लोबल स्टार बनीं प्रियंका की ये जर्नी शानदार रही, लेकिन प्रियंका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से ब्रेक लेकर हॉलीवुड (Hollywood) का रुख करने का फैसला किया था। इसके पीछे की असली वजह अब सामने आई है। लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रियंका ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े सच का पर्दाफाश किया है। उन्होंने इस इंडस्ट्री के लोगों पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- Priyanka Chopra Sunlight Photos: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की सनलाइट की तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- सूरज के साथ खेलना
डेक्स शेफर्ड के साथ पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में प्रियंका से पूछा गया, किस वजह से उन्होंने अमेरिका में काम तलाशना शुरू किया? जिसके जवाब में प्रियंका ने बताया कि जब वे फिल्म ‘सात खून माफ’ की शूटिंग कर रही थीं, तब देसी हिट्स की अंजुला आचार्य ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो और यूएस में करियर बनाने के लिए अप्रोच किया था। प्रियंका उस वक्त बॉलीवुड से बाहर से जाने का रास्ता ढूंढ़ रही थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक, वे इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से परेशान हो गई थीं। इसलिए वे ब्रेक चाहती थीं। प्रियंका को इस म्यूजिक वीडियो ने बॉलीवुड (Bollywood) से बाहर कदम रखने का बड़ा मौका दिया था।
प्रियंका ने कहा कि मुझे इंडस्ट्री (Bollywood) में एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मुझे लोगों से शिकायतें थीं। मैं ऐसे गेम खेलने में ज्यादा ठीक नहीं हूं। इसलिए मैं इस राजनीति से थक गई थी। मैंने कहा मुझे ब्रेक चाहिए। एक्ट्रेस बोलीं कि ‘इस म्यूजिक वीडियो ने मुझे मेरी सीमाओं से पार जाने का मौका दिया था। उन फिल्मों को करने की बहुत इच्छा नहीं हुई जो मुझे नहीं मिलीं, जिनके लिए मुझे ‘किसी एक क्लब की या किसी ग्रुप को मक्खन लगाना पड़े। मुझे लगा कि बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत लंबा काम कर चुकी हूं और अब मुझे ये (हॉलीवुड में काम) करने की जरूरत है।
प्रियंका को इंटरनेशनल सीरीज Quantico में बतौर लीड एक्ट्रेस काम मिला। ये सीरीज सुपरहिट हुई। इसके बाद से प्रियंका को हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स मिलने लगे। धीरे धीरे प्रियंका हॉलीवुड (Hollywood) में ज्यादा दिखने लगीं और बॉलीवुड (Bollywood) में कम। हॉलीवुड (Hollywood) का रुख करने के बाद प्रियंका चोपड़ा की कमबैक हिंदी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ थी। बहुत जल्द वे ‘जी ले जरा’ फिल्म में काम करेंगी। प्रियंका के कई हॉलीवुड (Hollywood) प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं। अप्रैल में उनका शो सिटाडेल रिलीज होगा।
प्रियंका के इंटरव्यू पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट
पढ़ें :- KISS Controversy : अन्नू कपूर का विवादित बयान, बोले-अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका चोपड़ा को उनके साथ इंटीमेट सीन करने में नहीं होती आपत्ति
प्रियंका का यह इंटरव्यू जैसे ही सामने आया बॉलीवुड (Bollywood) क्वीन कंगना रनौत ने तुरंत ही इसपर अपना रिएक्शन दिया। हालांकि कंगना प्रियंका का सपोर्ट करते नजर आईं और उन्होंने करण जौहर पर निशाना साधा। कंगना रनौत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि प्रियंका चोपड़ा का यही कहना है, लोगों ने उनके खिलाफ गैंग बना ली थी, उन्हें बुली किया और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया, जिसके कारण एक सेल्फ मेड महिला को भारत छोड़ना पड़ा। हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया।”
This is what @priyankachopra has to say about bollywood, people ganged up on her, bullied her and chased her out of film industry” a self made woman was made to leave India. Everyone knows Karan Johar had banned her (1/2) https://t.co/PwrIm0nni5
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड (Bollywood) माफियाओं और करण जौहर पर निशाना साधा है। मालूम हो, कंगना और प्रियंका ने 2008 में आई फिल्म फैशन में साथ काम किया था। कंगना ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में वे लिखती हैं- प्रियंका का बॉलीवुड (Bollywood) के बारे में ये कहना है। लोगों ने उनके खिलाफ गैंगअप किया, एक समय उनके साथ गेम खेले, कोने में धकेला, जिसकी वजह से उन्हें भारत में काम करना छोड़ना पड़ा। हर कोई जानता है यहां किस गैंग की बात हो रही है। मीडिया ने उन दिनों कई बार करण जौहर और प्रियंका चोपड़ा के लड़ाई झगड़ों की खबरें छापी हैं।
पढ़ें :- व्हाइट एंड ब्लू कॉर्सेट और ग्रे जैकेट के साथ कैप में एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट Priyanka Chopra
This obnoxious, jealous, mean and toxic person should be held accountable for ruining the culture and environment of film industry which was never hostile to outsiders in the days of AB or SRK.His gang and mafia PR should be raided and held accountable for harassing outsiders.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
कंगना ने करण जौहर को जहरीला, ईर्ष्यालु और मतलबी शख्स बताया
क्योंकि प्रियंका चोपड़ा की दोस्ती शाहरुख खान से थी। मूवी माफिया ने आउटसाइडर प्रियंका चोपड़ा को टारगेट किया। उन्हें हैरेस किया। इस कदर कि प्रियंका को देश छोड़ना पड़ा। कंगना ने करण जौहर को जहरीला, ईर्ष्यालु और मतलबी शख्स बताया। एक्ट्रेस का कहना है कि करण जौहर की गैंग और माफिया पीआर पर छापा मारा जाना चहिए। उनसे पूछा जाना चाहिए क्यों वे आउटसाइडर्स को हैरेस करते हैं।
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने प्रियंका चोपड़ा को किया सपोर्ट
पढ़ें :- बेटी मालती के सामने प्रियंका-निक कर रहे थे लिपलॉक, तो शर्म के मारे लाड़ली ने बंद कर ली आंखे
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट करते हुए लिखा- जब बड़े नाम बुली करते हैं, कुछ छुकते हैं, कुछ सरेंडर करते हैं, कुछ हार मानते हैं, कुछ ड्रग्स लेते हैं, कुछ अपनी जान गवां बैठते हैं। इन बुली गैंग्स को हरा पाने की असंभव कोशिश के खिलाफ बहुत कम क्विट करके अपनी सक्सेस का यूनिवर्स बना पाते हैं। वो जिंदगी के रियल स्टार्स हैं।