HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बेटी मालती के सामने प्रियंका-निक कर रहे थे लिपलॉक, तो शर्म के मारे लाड़ली ने बंद कर ली आंखे

बेटी मालती के सामने प्रियंका-निक कर रहे थे लिपलॉक, तो शर्म के मारे लाड़ली ने बंद कर ली आंखे

बॉलीवुड देशी गर्ल काही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 16 सितंबर को पति निक जोनस का बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की ढेरों तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें उनकी बेटी मालती मैरी ने सबका ध्यान खींच लिया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बॉलीवुड देशी गर्ल काही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 16 सितंबर को पति निक जोनस का बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की ढेरों तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें उनकी बेटी मालती मैरी ने सबका ध्यान खींच लिया.

पढ़ें :- Priyanka- Nick pic: Priyanka-Nick Jonas ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस दिखी बेहद हॉट

आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पति निक जोनस संग रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. इस दौरान वे ब्राउन कलर के ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में नजर आईं वहीं निक को ब्लू डेनिम लुक में देखा गया.

एक फोटो में प्रियंका और निक लिपलॉक करते दिखे. इस दौरान उनकी बेटी मालती मैरी एक्ट्रेस की गोद में थीं और मम्मी-पापा को रोमांटिक होता देख शर्माती दिखीं. एक और तस्वीर में मालती मैरी को स्टेज पर माइक लेकर परफॉर्म करते देखा गया. व्हाइट कलर की फ्लोरल फ्रॉक पहने और हेडफोन लगाए वे बेहद क्यूट दिख रही थीं.


एक फोटो में निक जोनस बेटी मालती मैरी के हाथ में माइक पकड़ाते भी देखे जा सकते हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए प्रियंका वे लिखा- ‘मंडे की रातें इतनी मजेदार नहीं होनी चाहिए. कहानी का समय भी, 24 साल पहले इसी मैदान पर मुझे मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. उस समय इसे मिलेनियम डोम कहा जाता था. मैं अपने 18 साल के छोटे से एक्साइटमेंट, घबराए हुए और कंपीटेटिव नेचर को कभी नहीं भूलूंगी, जो मैं सबसे अच्छा दिखने और बनने की कोशिश कर रही हूं.’


एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ’30 नवंबर 2000 की एक या जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी, वह है एक ग्रैंड हेमंत त्रिवेदी कॉस्ट्यूम के साथ पेंसिल हील्स पर बैलेंस बनाने का एहसास, जो पूरी शाम गिर रही थी क्योंकि मेरी बॉडी पर टेप नहीं लगा था, क्योंकि मैं नसों से बहुत पसीना बहा रही थी. इसलिए अगर आप फोटोज को गूगल करते हैं, तो मेरे जीतने के बाद, मैं ऐसा दिखता हूं जैसे मैं कृतज्ञता में नमस्ते कर रही हूं, लेकिन मैं वाकई में अपनी पोशाक को ऊपर रखने की सख्त कोशिश कर रही हूं.’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...