नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कि भाजपा (BJP) के शासन में संसद, सरहद, सड़क और समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मणिपुर से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जरा सोचिए कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) में मारे गए लोगों को आठ महीने बाद जाकर दाह संस्कार नसीब हुआ।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
जरा सोचिए कि मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को आठ महीने बाद जाकर दाह संस्कार नसीब हुआ। मणिपुर को लेकर जब संसद में सवाल पूछे गए तो सरकार ने जिम्मेदारी लेने की जगह अनर्गल जवाब दिए।
अब तो वह संसद भी सुरक्षित नहीं रही, जिसमें प्रधानमंत्री खुद बैठते हैं, लेकिन सवाल पूछने पर करीब 150… pic.twitter.com/JEG49NERtt
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 21, 2023
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
मणिपुर को लेकर जब संसद में सवाल पूछे गए, तो सरकार ने जिम्मेदारी लेने की जगह अनर्गल जवाब दिए। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि अब तो वह संसद भी सुरक्षित नहीं रही, जिसमें प्रधानमंत्री खुद बैठते हैं, लेकिन सवाल पूछने पर करीब 150 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। भाजपा के राज में संसद, सरहद, सड़क, समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। मणिपुर में जातीय हिंसा के शिकार हुए 87 पीड़ितों के शव बुधवार को चुराचांदपुर में दफनाए गए।