नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कि भाजपा (BJP) के शासन में संसद, सरहद, सड़क और समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मणिपुर से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जरा सोचिए कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) में मारे गए लोगों को आठ महीने बाद जाकर दाह संस्कार नसीब हुआ।
पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह
जरा सोचिए कि मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को आठ महीने बाद जाकर दाह संस्कार नसीब हुआ। मणिपुर को लेकर जब संसद में सवाल पूछे गए तो सरकार ने जिम्मेदारी लेने की जगह अनर्गल जवाब दिए।
अब तो वह संसद भी सुरक्षित नहीं रही, जिसमें प्रधानमंत्री खुद बैठते हैं, लेकिन सवाल पूछने पर करीब 150… pic.twitter.com/JEG49NERtt
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 21, 2023
पढ़ें :- उनका काम संविधान और अंबेडकर जी के किए गए काम को खत्म करना है...राहुल गांधी ने गृहमंत्री के बयान पर साधा निशाना
मणिपुर को लेकर जब संसद में सवाल पूछे गए, तो सरकार ने जिम्मेदारी लेने की जगह अनर्गल जवाब दिए। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि अब तो वह संसद भी सुरक्षित नहीं रही, जिसमें प्रधानमंत्री खुद बैठते हैं, लेकिन सवाल पूछने पर करीब 150 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। भाजपा के राज में संसद, सरहद, सड़क, समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। मणिपुर में जातीय हिंसा के शिकार हुए 87 पीड़ितों के शव बुधवार को चुराचांदपुर में दफनाए गए।