नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रथम चरण की वोटिंग के बीच लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है। अब इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा अटैक किया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि कोई नैतिकता है या नहीं? प्रियंका ने आगे कहा कि पीएम मोदी में क्या देश और देशवासियों के प्रति, किसानों के प्रति कोई नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आपके मंत्री के बेटे ने किसानों के साथ ऐसा किया है। सबसे पहले तो आप उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तैयार नहीं थे। जब सबने संघर्ष किया। तब जाकर आशीष मिश्र को गिरफ्तार किया,लेकिन आप अभी भी मंत्री के साथ खड़े हैं।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
किसानों का नरसंहार करने वाले के पिता से प्रधानमंत्री ने इस्तीफा क्यों नहीं लिया? छह किसानों को कुचलने वाले को आज जमानत मिल गई। अब वो खुलेआम घूमेगा: प्रियंका गांधी जी pic.twitter.com/TR4P9yJSGA
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 10, 2022
प्रियंका गांधी ने कहा कि हर कार्यक्रम में मंत्री जी पीएम मोदी के साथ होते हैं। वे उनकी कैबिनेट में भी हैं। क्या आपको नहीं लगता की ये गलत है? आप हर समय देशवासियों को गुमराह नहीं कर सकते। सबने देखा है, क्या हुआ इस मामले में। उन्होंने कहा, भले ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच रही है, लेकिन पीएम की भी नैतिक जिम्मेदारी होती है। प्रियंका ने कहा कि पहले अगर हादसा होता था तो रेल मंत्री इस्तीफा देते थे क्यों? वो थोड़ी ट्रेन चला रहे थे? सरकार की जवाबदेही होनी चाहिए।
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
लखीपुर हिंसा (Lakhipur violence) के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ (Union Minister of State for Home Ajay Mishra ‘Teni’) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से गुरुवार को जमानत मिल गई है। बीते तीन अक्तूबर 2021 को खीरी जिले में उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में आशीष मिश्र मुख्य आरोपी है।
लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दी है। इस मामले पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने अब फैसला सुनाते हुए जमानत दे दी है। उम्मीद है कि आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं।
चार्जशीट में SIT ने बताया था मुख्य आरोपी लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की थी। 5000 पन्ने की चार्जशीट में एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था। इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था।
फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान आरोपी अंकित दास और आशीष मिश्रा की लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाई गई थीं। लखीमपुर पुलिस ने आशीष मिश्रा और अंकित दास के लाइसेंसी हथियार जब्त किए थे। सभी हथियारों को 15 अक्टूबर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। किसानों का आरोप था कि आशीष और अंकित ने हिंसा के दौरान कई राउंड फायरिंग की थी। हालांकि दोनों ने इससे इनकार किया था।