लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का रंगारंग कार्यक्रम कैंपस में कराने की अनुमति है। साथ ही अन्य छात्र संगठनों को विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यक्रमों की अनुमति नहीं प्रदान करता है।
पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
#BREAKING
लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के खिलाफ प्रदर्शन शुरू। एनएसयूआई ने वीसी मुर्दाबाद के लगाए नारे। pic.twitter.com/rkXYXfEbFf— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 6, 2023
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (Lucknow University Administration) के इस दोहरे मापदंड के खिलाफ विश्वविद्यालय परिसर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र-शाखा (NSUI) के NSUI के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज़ को बुलंद किया। इस दौरान छात्रों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद कुलपति से मुलाक़ात कर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय (Prof. Alok Kumar Rai) को ज्ञापन सौंपा। इस में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा, विशाल सिंह अहमद, प्रिंस प्रकाश, सुधांशु, शुभम् आदि उपस्थित रहे।