Lucky Signs : पशु-पक्षी व जीव-जंतु विभिन्न क्रिया-कलापों के माध्यम से हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं से अवगत कराते हैं।अनुकूल परिणाम देने वाले शकुन को शुभ शकुन तथा प्रतिकूल देने वाले वाले शकुनों को अपशकुन कहा जाता है। दीपावली की रात को यदि आपके घर में छिपकली दिख जाए तो इसका मतलब समझ लीजिए यह साल आपके लिए शुभ है।
पढ़ें :- Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा के दिन घर में इन जगहों जलाएं दीपक , होगा मां लक्ष्मी का आगमन
आपको पूरे साल धन की कोई कमी नहीं होगी और आपके जिंदगी की हर परेशानी गायब हो जाएगी। इस दिन छिपकली का दिखना काफी शुभ होता है जो आपके भविष्य में पैसों की कमी को खत्म कर देगी। शकुन शास्त्र में बताया गया है कि दिवाली पर छिपकली दिखना मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का सूचक माना गया है।
शास्त्रों के अनुसार, दीपावली के दिन अगर आपके घर में छछूंदर आता है तो बहुत शुभ माना जाता है। इसके दिखने का मतलब है कि आप बेहद भाग्यशाली हैं और धन से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं खत्म होने वाली हैं।