Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Prophet Controversy : ईरान को डोभाल ने दिया भरोसा, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा जो दूसरों के लिए होगा सबक

Prophet Controversy : ईरान को डोभाल ने दिया भरोसा, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा जो दूसरों के लिए होगा सबक

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । बीजेपी के दो पूर्व नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर दिए बयान से उपजे विवाद का मुद्दा ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन के (Iran’s Foreign Minister Hussein Amir Abdullahian) भारत दौरे के दरम्यान भी उठाया है। ईरान की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने भरोसा दिया है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी जो दूसरों के लिए सबक होगा।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

NSA डोभाल ने दिया कार्रवाई का भरोसा

ईरान की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने जोर देकर कहा कि भारत सरकार पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि ‘गलत करने वालों’ से इतनी सख्ती से निपटा जाएगा जो दूसरों के लिए सबक होगा। अब्दुल्लाहियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से भी मुलाकात की है, जिन्होंने भारत और ईरान के बीच लंबे समय से चले आ रहे सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों को ‘गर्मजोशी से याद किया।’

 

मोदी से मिले ईरानी विदेश मंत्री

पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?

पीएम मोदी (PM Modi) की ईरानी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग की पहलों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों को कोरोना काल के बाद आदान-प्रदान में तेजी लाने के लिए काम करना चाहिए।

अब्दुल्लाहियन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी ट्वीट किया, ‘विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन का स्वागत कर बहुत खुशी हुई। हमने भारत तथा ईरान के बीच सदियों पुराने सभ्यतागत संबंधों को और आगे ले जाने के बारे में उपयोगी बातचीत की। हमारे संबंधों ने दोनों देशों को आपसी लाभ पहुंचाया है और इससे क्षेत्रीय सुरक्षा एवं समृद्धि को बल मिला है।’

 

ईरान ने की भारत में धार्मिक सहिष्णुता की तारीफ
ईरान के मुताबिक, अब्दुल्लाहियन ने भारत के लोगों और भारतीय सरकार के अधिकारियों में पैगंबर के प्रति सम्मान की भावना की ‘तारीफ’ की। उन्होंने कहा कि वह भारत में अलग-अलग धर्म के लोगों के बीच धार्मिक सहिष्णुता, सह-अस्तित्व और ऐतिहासिक दोस्ती की भी तारीफ की।

 

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

पैगंबर विवाद में भारत की कार्रवाई से ईरान संतुष्ट
ईरानी विदेश मंत्री ने इस मसले पर मुस्लिमों की ‘संवेदनशीलता’ पर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों पर भारत की कार्रवाई को लेकर संतोष जताया।

ईरानी विदेश मंत्री ने अपने समकक्ष एस. जयशंकर से भी मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की है। दोनों नेताओं के बीच चाबहार पोर्ट के जरिए कनेक्टिविटी को और भी बढ़ाने पर चर्चा हुई।

ईरान की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारत की तरफ से रिश्तों को विस्तार देने वाले प्रस्तावों खासकर सदर्न और नॉर्दर्न कॉरिडोर्स के जरिए ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने, चाबहार पोर्ट के इस्तेमाल, निवेश, व्यापार, एजुकेशन और रिसर्च के क्षेत्र में सहयोग का ईरान स्वागत करता है।

Advertisement