Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Prophet Controversy : पाकिस्तानी मूल का पत्रकार बोला- BJP और नुपुर शर्मा पर हमले बंद करो, तकलीफ है तो हटा दो हदीस से वो बात

Prophet Controversy : पाकिस्तानी मूल का पत्रकार बोला- BJP और नुपुर शर्मा पर हमले बंद करो, तकलीफ है तो हटा दो हदीस से वो बात

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा को पाकिस्तान के एक पत्रकार का समर्थन मिला है।पाकिस्तानी मूल के पत्रकार तहा सिद्दीकी ने नुपुर के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नुपुर शर्मा और भाजपा पर हमला करने की बजाय हदीस की पुष्टि क्यों नहीं करते?

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त

उन्होंने कहा कि इसके लिए मुस्लिम नेताओं को आगे आना चाहिए और अगर ये गलत है तो इसे तुरंत बुखारी से हटा देना चाहिए। जिससे कोई भी मजाक नहीं बना पाएगा।’ बता दें कि तहा न्यूयॉर्क टाइम्स, गार्जियन, अलजजीरा और फ्रांस-24 जैसे मीडिया हाउस के लिए लिखते हैं।

पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश

बता दें कि पहले नीदरलैंड के सांसद और पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह ने भी नुपुर शर्मा के पक्ष में बयान दे चुके हैं।

नीदरलैंड के सांसद दे चुके हैं समर्थन

इससे पहले नीदरलैंड के सांसद सांसद गिर्ट विल्डर्स ने कहा था, ‘यह बहुत हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं। भारत क्यों माफी मांगे?’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें।’

पाकिस्तानी मूल के लेखक ने क्या कहा था? 
पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारिक फतेह ने भी नुपुर शर्मा  के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने कहा कि नुपुर को धमकियां मिल रही हैं। पुलिस को उन्हें सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।’

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
Advertisement