Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Protection From Air Pollution: क्या आपके शहर की हवा भी हो चुकी है जहरीली? ये पांच 5 गैजेट्स बनेंगे आपका सुरक्षा कवच

Protection From Air Pollution: क्या आपके शहर की हवा भी हो चुकी है जहरीली? ये पांच 5 गैजेट्स बनेंगे आपका सुरक्षा कवच

By Abhimanyu 
Updated Date

Protection From Air Pollution: देश राजधानी दिल्ली और आस-पास के शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी से जहरीली हो गई है। कई जगह AQI 700 को पार कर गया है। वहीं, दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में सोमवार को हवा में AQI 400 और  नोएडा में एक्यूआई लेवल 450 और पीएम का स्तर 2.5 तक है। यानी इन शहरों में बेहद गंभीर हालत में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में प्रदूषण से बचने के लिए आप कुछ गैजेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

आपको प्रदूषण से बचाएंगे ये 5 गैजेट्स

Air Purifiers: एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद अशुद्धियों को कम करके स्वच्छ हवा प्रदान करते हैं। ऐसे में आप dyson, Philips समेत दूसरे ब्रांड्स के एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल कर सकते हैं।

N99/FFP2 Masks: घर से निकलते समय आप N99 या FFP2 मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मास्क भी हवा से गंदगी को फ़िल्टर करते हैं जिससे आप सांस संबंधी परेशानियों से बचे रहेंगे।

Air Quality Sensor and Air Quality Monitor: आप पर्सनल एयर क्वॉलिटी सेंसर और एयर क्वॉलिटी मॉनिटर का इस्तेमाल आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह कर सकते हैं।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

Humidifiers: ह्यूमिडिफ़ायर हवा में नमी को बढ़ाकर इनडोर एयर क्वॉलिटी में सुधार मददगार साबित हो सकता हैं, इससे पोल्यूटेंट्स भारी होकर जमीन पर गिर जाते हैं। ह्यूमिडिफ़ायर धूल, पॉलेन और अन्य कणों के स्तर को कम करने के लिए मददगार हो सकता है।

Breathing Analyzers: अत्यधिक प्रदूषण में ब्रीदिंग एनलाइजर्स का इस्तेमाल कर श्वसन समस्याओं से बचा जा सकता है। इसके अलावा, अगर सांस लेने में परेशानी होती है तो ब्रीदिंग एनलाइजर्स फौरन अलर्ट देता है जिससे आप तुरंत डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

Advertisement