Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. अनुपूरक बजट में एमएसएमई के लिए 1075 करोड़ 80 लाख रुपये का प्रावधान

अनुपूरक बजट में एमएसएमई के लिए 1075 करोड़ 80 लाख रुपये का प्रावधान

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने राज्य विधानसभा में 19,206 करोड़ 79 लाख 52 रुपये का वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत किया है। इसमें एमएसएमई विभाग (MSME Department) के लिए 1075 करोड़ 80 लाख रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है।

पढ़ें :- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विज़न डॉक्यूमेंट के लिए नागरिक सर्वे का किया शुभारंभ

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप (Micro, Small and Medium Enterprises Minister Chaitanya Kumar Kashyap) ने इस बजट प्रावधान के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) और वित्त मंत्री  जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के प्रयासों से प्रदेश में निवेश और औद्योगिकीकरण को नई गति एवं दिशा प्राप्त होगी। प्रदेश में रोजगार की नई संभावना में वृद्धि होगी और संपूर्ण प्रदेश के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

अनुपूरक अनुमान में यह राशि एमएसएमई प्रोत्साहन व्यवसाय निवेश संवर्धन/सुविधा प्रदाय योजना के तहत पिछले वर्षों के बकाया भुगतान के लिए प्रस्तावित है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में 694 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। प्रथम अनुपूरक अनुमान में 400 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था, जिसका वितरण सिंगल क्लिक से संबंधित इकाईयों को किया जा चुका है। द्वितीय अनुपूरक अनुमान और पूर्व में आवंटित राशि को मिलाकर विभाग के लिये इस वित्तीय वर्ष में 2169.80 करोड़ रुपये का कुल बजट प्रावधान हो जायेगा। निवेश प्रोत्साहन के दृष्टिगत विभाग के लिये पहली बार इतने बजट का प्रावधान किया गया है।

भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट

पढ़ें :- MP Budget 2025-26 Live- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हज़ार 32 करोड़ का बजट पेश किया, कई बड़ी घोषणाएं की...
Advertisement