Pune Test Day 2 Stumps: पुणे में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत की पहली पारी 156 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड टीम ने दूसरी पारी में 53 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। साथ ही टीम को 301 रन की बढ़त मिल गयी है। टीम ने ग्लेन फिलिप्स 9 रन और ब्लंडेल 30 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। वहीं, भारत के लिए अब दूसरे टेस्ट के साथ-साथ सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।
पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो टीम के लिए कप्तान टॉम लैथम ने 133 गेंदों में 86 रन की पारी खेली है। लैथम के बाद टॉम ब्लंडेल टॉप स्कोरर हैं, वह 30 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, भारत की ओर से भारत को अभी तक वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट दिलाए हैं. अश्विन ने 1 विकेट दिलाया है। इससे पहले पुणे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 16/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। इस दौरान शुबमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने 34 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 50 रन तक पहुंचाया।
गिल 30 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का पहला शिकार बनें। इसके बाद भारत के विकेटों पतन शुरू हो गया। विराट कोहली 1 रन, यशस्वी जायसवाल 30 रन, ऋषभ पंत 18 रन, सरफराज खान 11 रन और रविचंद्रन अश्विन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लंच ब्रेक तक भारत ने पहली पारी में 38 ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए लिए थे। लंच ब्रेक के बाद जड़ेजा ने कुछ अच्छे शॉट खेले और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचाया।
मिचेल सैंटनर ने जड़ेजा को 38 के निजी स्कोर पर आउट करके भारत को आठवां झटका दिया। इसके बाद सैंटनर ने आकाश दीप को बोल्ड और जसप्रीत बुमराह एलबीडबल्यू आउट करके भारत की पहली पारी को 156 रन के स्कोर पर रोक दिया। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 19.3 ओवरों में 53 रन देकर 7 विकेट झटके हैं। ग्लेन फिलिप्स ने 2 विकेट और टिम साउदी को एक विकेट मिला है।