Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Puneet Rajkumar Death: CM Basavaraj को अप्पू की मौत का गहरा सदमा, भीगी आंखो से माथे पर चूमकर दी विदाई

Puneet Rajkumar Death: CM Basavaraj को अप्पू की मौत का गहरा सदमा, भीगी आंखो से माथे पर चूमकर दी विदाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Puneet Rajkumar Death: पावरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के निधन के बाद हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। अप्पू के अंतिम संस्कार रविवार की सुबह बेंगलुरु के कांतिरावा स्टूडियो (Kanteerava Studios) में किया जाएगा। बढ़ती भीड़ के चलते एक्टर के पार्थिव शरीर को पहले ही स्टूडियो में ले जाया गया है।

पढ़ें :- Ayodhya Ramlila : शम्सुर्रहमान नावेद ने रामलीला में प्रभु श्रीराम के चरित्र को किया जीवंत, बोले- भगवान केवल हिंदू धर्म तक नहीं सीमित

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की अंतिम विदाई के लिए लाखों की भीड़ जमा हुआ। इस होड में आम जनता से लेकर बड़े बड़े दिग्गज आए। साथ ही साथ कर्नाटक के सीएम Basavaraj Bommai तड़के ही पहुंचे। इस दौरान के कुछ इमोशनल मोमेंट्स की तस्वीरें कैमरे में कैद की गई, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Basavaraj Bommai ने किया ट्वीट 

पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार (Puneeth Rajkumar funeral) राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इससे पहले कर्नाटक के सीएम और उनके अन्य फैंस समेत कई दिग्गज कलाकारों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इस दौरान काफी इमोशनल पल भी देखने के लिए मिले।

कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सीएम बसवराज बोम्मई अपने चहेते एक्टर के माथे पर चूम कर उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं। इस पल को देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। वहां मौजूद तमाम सेलेब्स ने एक्टर को नम आंखों के साथ बिदाई दी।

बता दें कि पहले पुनीत का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाना था, लेकिन उनकी बेटी अमेरिका से नहीं पहुंचे पाई थी। इस वजह से उन्हें रविवार को पंचतत्व में विलीन किया गया।

Advertisement