Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. पंजाब: CM अमरिंदर सिंह के घर के बाहर अकाली दल का प्रदर्शन, सुखबीर बादल को हिरासत में लिया गया

पंजाब: CM अमरिंदर सिंह के घर के बाहर अकाली दल का प्रदर्शन, सुखबीर बादल को हिरासत में लिया गया

By अनूप कुमार 
Updated Date

चंडीगढ़:  शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने  सीएम अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। कोविड-19 मरीजों के लिए वैक्सीन की बिक्री और मेडिकल किट की खरीद में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पंजाब में विपक्षी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह संधू की बर्खास्तगी की मांग की हैं। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल को हिरासत में ले लिया गया है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

 

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग

 

अकाली दल के नये दोस्त बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख जसबीर सिंह गांधी ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। गौरतलब है कि अकाली दल का बीजेपी के साथ लंबे समय से चला आ रहा गठबंधन टूट गया है। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकाली दल अब बीएसपी के साथ मिलकर मैदान में उतरेगा। पिछले कुछ समय से कांग्रेस सरकार पर हमलावर बने हुए सुखबीर बादल का आरोप है कि राज्य में वैक्सीन की बिक्री और कोविड-19 मरीजों के लिए मेडिकल किट की खरीद में घोटाला हुआ है। उनकी मांग है कि मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (ब्ठप्) से जांच कराई जाए और मामले में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को बर्खास्त किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर उन्होंने आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अमरिंदर सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

Advertisement