Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ हुआ है। कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। चंडीगढ़ में प्रेसवर्ता क दौरान उन्होंने कहा कि वो भाजपा और ढींडसा की पार्टी से मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
उनके इस ऐलान के बाद प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ गया है। बता दें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh ने हाल के दिनों में कांग्रेस छोड़ी है। इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वो अपनी पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
बता दें कि, काफी दिनों से ये अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) से मुलाकात के बाद से इसकी अटकलें लगाई जा रहीं थीं।
वहीं, अब स्पष्ट हो गया है कि कैप्टन भाजपा (BJP) के साथ ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। उधर, सुखदेव सिंह ढींडसा (Sukhdev Singh Dhindsa) ने अभी अपने पत्ते नहीं खेले हैं। गौरतलब है कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) लांच हो गई है। पार्टी के कार्यालय का सोमवार को चंडीगढ़ में उद्घाटन किया गया।