Punjab Breaking: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में बीते काफी दिनों से उथल पुथल मची हुई है। अक्सर वहां पर नए राजनीतिक समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) से मिलने के लिए उनके मोहाली स्थित फार्महाउस पर पहुंचे हैं।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इस मुलाकात का एजेंडा अभी साफ नहीं हो पाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर तक के दायरे में बीएसएफ को बड़े अधिकार दिए जाने के मसले पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है।
बता दें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी वहां के नए मुख्यमंत्री बने थे। सूत्रों उधर, नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी हाईकामन ने दिल्ली तलब किया है।