Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। इसमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी ने दो जगहों से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की है। पार्टी ने उन्हें भदौड़ और श्री चमकौर साहिब से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, यूपी में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली आदिति सिंह के पति अंगद सिंह सैनी का टिकट काट दिया है।
पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते! जानें कब हो सकती है वोटिंग
मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब सर्वे सच है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2022
वहीं, चन्नी को दो सीटों से चुनावी मैदान में उतारने को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि उनके सर्वे में चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब सीट से हार रहे हैं इसलिए कांग्रेस ने उन्हें दो सीटों से उतारने का फैसला किया है।