नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के जलंधर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान नो फ्लाइंग जोन होने के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए सीएम चन्नी को पंजाब के होशियारपुर जाना था।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
वहीं पीएम मोदी जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। फिलहाल राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को होशियारपुर में उतरने की इजाजत दे दी गई। अब इस मुद्दे पर बहस छीड़ गई है। सुनील जाखड़ ने कहा, “सीएम चन्नी का यहां आना तय था, लेकिन यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति रद्द कर दी।
अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है, तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव एक तमाशा है, एक दिखावा है।” बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।