PNB Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च 2025 है. आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें.
पढ़ें :- अखिलेश यादव कफ सिरप के आरोपियों पर कर रहे हैं कार्यवाही की मांग, बाबा का बुलडोजर अभी तक नहीं चला :- सपा सांसद रूचि वीरा
संस्था का नाम
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पद नाम
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer)- क्रैडिट, इंडस्ट्री, मैनेजर आईटी, सीनियर मैनेजर आईटी, मैनेजर डेटा साइंटिस्ट, सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट, मैनेजर साइबर सिक्योरिटी, सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 350 है.
शैक्षणिक योग्यता
- स्पेशलिस्ट ऑफिसर क्रेडिट के पदों के लिए उम्मीदवार का सीए /आईसीडब्ल्यूए /सीएफए/एमबीए/पीजी डिप्लोमा इन मैनेजर विद स्पेशलाइजेशन फाइनेंस किया हो.
जबकि स्पेशलिस्ट ऑफिसर इंडस्ट्री के पदों के लिए उम्मीदवार का सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/टेक्सटाइल/माइनिंग/केमिकल/प्रोडक्शन/मेटलर्जी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में बीई या बीटेक किया हो. - स्पेशलिस्ट ऑफिसर मैनेजर आईटी के पदों के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीई या बीटेक की डिग्री या फिर कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एमसीए किया हो.
- सीनियर मैनेजर आईटी के पदों के लिए उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीई / बीटेक डिग्री या न्यूनतम 60% अंकों के साथ एमसीए किया हो.
- मैनेजर डेटा साइंटिस्ट और सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट के पदों के लिए उम्मीदवार का सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, व्यवसाय और/या डेटा विज्ञान में बीई या बीटेक की डिग्री हासिल की हो.
- मैनेजर साइबर सिक्योरिटी और सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के पदों के लिए उम्मीदवार का कंप्यूटर विज्ञान / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीई / बीटेक डिग्री या न्यूनतम 60% अंकों के साथ एमसीए किया हो.
आयु सीमा
क्रैडिट, इंडस्ट्री, मैनेजर आईटी के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
जबकि मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 25-35 वर्ष रखी गई है.
वहीं सीनियर मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 27 से 38 वर्ष रखी गई है वहीं आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
पढ़ें :- लेखपाल भर्ती में आरक्षण विसंगति पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा, बोले- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त...
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देने होगा. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांगजनों को 59 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
3 मार्च 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
24 मार्च 2025
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx पर जाएं. यहां रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद सभी मांगी गई जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें. फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें और आखिर में इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें.