Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने 424 लोगों को दी गई सुरक्षा को वापस ले ली है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की सुरक्षा हटाई गई है उनमें कई सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, धर्मगुरुव समेत अन्य लोगा शामिल हैं। इससे पहले पंजाब सरकार ने पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं समेत 184 लोगों की सुरक्षा अप्रैल में वापस लेने के आदेश दिए थे।
पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?
बता दें कि, भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह और कांग्रेस के विधायक प्रताप सिंह बाजवारे की पत्नी के परिवार की सुरक्षा पिछले महीने वापस ले ली गई हैं। बता दें कि, बीते दिनों सीएम भगवंत मान ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद उन्होंने अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात करने की बात कही थी। उन्होंने कहा थ्ज्ञा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि राज्य में कुछ तत्व अशांति पैदा कर सकते हैं। इसको लेकर यहां पर 2000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। वहीं, इस गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन सीएम मान को दिया था।