लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हाल ही में कहा था कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) राज्य के पूर्वी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होगा। उन्होंने कहा कि इसकी नींव 2018 में रखी गई थी और कोविड महामारी (covid pandemic) के बावजूद मुश्किल से 19 महीनों में पूरी हुई थी। इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर आठ जगहों पर औद्योगिक हब भी स्थापित किए जाएंगे और इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पढ़ें :- BJP सरकार अगर सोच रही है लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी तो ये उसकी ‘महा-भूल’ : अखिलेश यादव
'आपका अपना एक्सप्रेस-वे'
प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनने जा रहे 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से उद्घाटन… #एक्सप्रेस_प्रदेश https://t.co/9l769BVuEG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2021
पढ़ें :- UP IAS Officers Promotion : योगी सरकार इन 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर, नए साल पर 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) 340 किमी से अधिक लंबा है। लगभग 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, विशेष रूप से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़,मऊ और गाजीपुर जिलों को जोड़ेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) लखनऊ से गाजीपुर के बीच यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर 3.5 घंटे कर देगा। एक्सप्रेसवे लखनऊ के चंदसराय गांव से शुरू होता है और गाजीपुर (यूपी-बिहार सीमा से 18 किमी) में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित हैदरिया गांव में खत्म होगा।
मंगलवार को सुल्तानपुर जिले के करवाल खीरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) के उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.2 किलोमीटर की हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा एक एयर शो ( Air Show)देखेंगे।