Qatar : अरब देश कतर में लगी एक पाबंदी इन दिनों विश्व में चर्चा का केंद्र बन गई है। कतर के कुछ कड़े कानून पश्चिमी देशों के पर्यटकों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। दरअसल कतर में नवंबर के महीने में होने फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 आयोजन के दौरान वहां दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमी पहुंचेगे। इन फुटबॉल प्रेमियों को रोमांस को लेकर पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। खबरों के अनुसार, कतर ने वर्ल्ड कप के दौरान वन-नाइट स्टैंड और पब्लिक रोमांस पर भी पाबंदी लगा दी है।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
इस बारे में कतर ने साफ कर दिया है कि दूसरे देशों से आए मेहमानों को इस देश के सख्त कानूनों का पालन करना होगा। यहां की पुलिस ने बताया है कि गैर पति-पत्नी कपल को फिजिकल रिलेशन बनाने पर 7 साल तक की जेल हो सकती है। इसके अलावा भी कतर सरकार की ओर से कई दूसरे कड़े कानून लागू किये गए हैं। LGBTQ पर अपने स्टैंड और मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर कतर पहले से ही चर्चा में है।
कतर के कड़े कानूनों के मुताबिक, फुटबॉल मैच के बाद पार्टी करने और शराब पीने पर भी बैन रहेगा। साथ ही अगर दो स्त्री-पुरुष के सरनेम एक जैसे नहीं हैं। तो उन्हें होटल में एक साथ कमरा नहीं दिया जाएगा।एक साथ कमरा लेने के लिए उन्हें साबित करना पड़ेगा कि वो पति-पत्नी है।