Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Queen Elizabeth Health Updates : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ी, पीएम बोलीं- पूरा देश चिंतित

Queen Elizabeth Health Updates : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ी, पीएम बोलीं- पूरा देश चिंतित

By संतोष सिंह 
Updated Date

Queen Elizabeth Health Updates : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II)  की सेहत को लेकर डॉक्टर चिंतित हैं। बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आज सुबह आगे के मूल्यांकन के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II)  के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने महारानी को चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी है। वह फिलहाल बाल्मोरल में रहती है।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
बताया जा रहा है कि महारानी ने अपनी प्रिवी काउंसिल की बैठक रद्द (Privy Council meeting canceled) कर दी है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को ही औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। ट्रस महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर पहुंची थी। यहां के बाल्मोरल कैसल (Balmoral Castle) में महारानी का आवास है।
बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace)  की ओर से जारी बयान में कहा गया कि महारानी बाल्मोरल में हैं। उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स और पोते प्रिंस विलियम महारानी के पास जाने के लिए रवाना हो गए हैं। महारानी की उम्र 96 वर्ष बताई जा रही है।
इस बीच पीएम लिज ट्रस  (PM Liz Truss) ने कहा कि बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace)  की इस खबर से पूरा देश चिंतित है। इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

https://twitter.com/trussliz/status/1567839967203794944

काफी समय से बीमार हैं महारानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) पिछले साल अक्टूबर से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं, जिससे उन्हें चलने और खड़े होने में कठिनाई हो रही है। बता दें कि इस समय महारानी एलिजाबेथ इस वक्त कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं, इसलिए वे अपनी मुलाकातें लंदन के बकिंघम पैलेस की बजाय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में कर रही हैं।

पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ​खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
Advertisement