नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन पर भारत सरकार (Indian Government) ने एक दिन का शोक व्यक्त किया है। शुक्रवार को गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बयान जारी कहा कि 11 सितंबर यानी रविवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक का ऐलान (State Mourning) किया है। बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की गुरुवार रात निधन हो गया था।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शोक के दिन पूरे भारत में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज (National flag) आधा झुका रहेगा। इस दिन कोई आधिकारिक कार्य नहीं होगा।
बता दें कि ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Britain’s Queen Elizabeth II) का 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया है। वह ब्रिटेन (Britain) में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं। उन्होंने गुरुवार रात स्कॉटलैंड (Scotland) के बाल्मोरल कैसल महल (Balmoral Castle Castle) में आखिरी सांस ली। वह 96 साल की थीं। महारानी ने 70 साल तक ब्रिटेन (Britain) में शासन किया।