नई दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह बात के चलते चर्चाओं में बनी रहती है और अपने ट्वीट्स को लेकर भी वो चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि विदेशी मुद्दों पर भी अपनी राय रखने में कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पढ़ें :- पुलिस से बचकर भागे Ram Gopal Varma, आंध्र प्रदेश के सीएम पर आपत्तिजनक कमेंट करना पड़ा भारी
कंगना का बोलना है कि भारत में कोविड की स्थिति को लेकर अमेरिका में गलत रिपोर्ट बताई जा रही है। कंगना रणौत ने मीडिया रिपोर्ट को रिट्वीट करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘गैस लीक की 11 माह पुरानी तस्वीर और उन शवों का उपयोग करके महामारी के बारे में घबराहट और आतंक फैलाने के लिए अमेरिका पर शर्म आती है। वैसे भी आजादी के बारे में अमेरिका के क्या विचार हैं? याद रखें कि आपने ट्रम्प के साथ क्या किया और लोकतंत्र के नाम पर कैसे आपने खुद को ही चीन को बेच दिया था? अब चुप रहो, उपदेश मत दो।’
Important message #VaccineRegistration pic.twitter.com/3Wi0U5qvAS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 28, 2021
पढ़ें :- Girl dance video: दिल्ली मेट्रो में जब लड़कियों ने ठुमके लगा मचाई ग़दर, देख लोग हुए हैरान
कंगना रणौत का ये ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग इस पर कमेंट कर निरंतर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन दिनों कंगना कोविड के हालातों को लेकर कई ट्वीट्स कर रही हैं। बीते दिनों उन्होंने बोला था कि, ‘जो कोई भी ऑक्सीजन की कमी महसूस कर रहा है, कृपया यह करके देखे। पेड़ लगाना ही स्थायी हल है। अगर नहीं लगा सकते तो उन्हें काटने का प्रयास न करें। अपने कपड़े रीसाइकिल करो। वैदिक खाना खाओ। जैविक जीवन जियो। यह अस्थायी समाधान है। फिलहाल यह कार्य करना चाहिए। जय श्री राम।’
Shame on you USA exploiting 11 months old picture of gas leak and using those dead bodies to spread panic and terror about the pandemic , and what is US views of freedom anyway?Remember what you did to Trump and your own democracy sold in sale to China,shut up now,don’t preach. https://t.co/4JXNIZEcrM
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 27, 2021
सिर्फ इतना ही नहीं कंगना उन लोगों को भी करारा उत्तर दे रही है, जो सरकार की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था कि, ‘मोदी जी को देश नहीं चलाना आता, मुझे एक्टिंग करना आज भी नहीं आता, सचिन क्रिकेट खेलना नहीं जानते और लता जी गाना नहीं जानतीं लेकिन ये ट्रोलर्स- यह सब जानते हैं।’ कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए मूवी की रिलीज डेट को टाल दिया गया। जिसके अतिरिक्त कंगना के पास कई और फिल्मों के प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्में शामिल हैं