Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. International media पर फूटा पंगा क्वीन का गुस्सा, कहा- ‘तुम्हें अक्ल ही नहीं है’

International media पर फूटा पंगा क्वीन का गुस्सा, कहा- ‘तुम्हें अक्ल ही नहीं है’

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कंगना रनौत को आए दिन भड़कते हुए देखा जाता है। वह गुस्सा करने में जरा भी पीछे नहीं है। अपने मन की भड़ास वह बड़ी आसानी से निकाल देती हैं। आपने देखा ही होगा आए दिन सोशल मीडिया पर कंगना कुछ ना कुछ वीडियो पोस्ट करके अपना गुस्सा निकालती रहती हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

इस समय कोरोना महामारी से भारत कैसे निपट रहा है, इस पर इंटरनेशनल मीडिया जो लिख रहा है उससे कंगना नाराज है और अब उन्होंने अपना गुस्सा निकाला है। बीते शुक्रवार दोपहर उन्होंने अपने घर से एक वीडियो शेयर किया। आप देख सकते हैं इस वीडियो में वह काफी गुस्से में दिख रही हैं।

आप देख सकते हैं वीडियो में उन्होंने अथॉरिटीज से दरख्वास्त की है कि भारत सरकार की आलोचना करने वालों पर ऐक्शन लें। वीडियो में कंगना ने कहा है, ”किसी भी मुसीबत के समय दूसरे देश भारत को टारगेट करने लगते हैं। भारत को ऐसे दिखाया जाता है जैसे लोग बंदर से अभी इंसान बने हैं। चार गोरों के सिवाय जब तक वो आकर तुमको गुलाम नहीं बनाएंगे तब तक तुमको पता ही नहीं होगा कि कैसे उठना बैठना खाना है।

तुमको तो पता ही नहीं है, डेमोक्रेसी कैसी होती है। तुम्हें किसको चुनना चाहिए। तुम्हें तो अक्ल ही नहीं है। इनका चैनल कौन बनता है, ये जो बुद्धिजीवी है। मैगजीन पर लाशों के फोटो आते हैं और ये लाशें बेस्ट सेलिंग हैं।”

आप सुन सकते हैं कंगना ने इस वीडियो में जमकर भड़ास निकाली है। वैसे आपको याद हो तो इससे पहले कंगना चेतन भगत पर भी भड़क चुकी हैं। जी दरअसल चेतन ने फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन को बेस्ट कहा था और इस पर कंगना ने सवाल किया था कि ”वो कहां से बेस्ट हैं। आप सब भारत और भारतीयों से नफरत करना बंद करो।”

Advertisement