Tollywood Industry : तेलुगु सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण इन दिनों अपनी फिल्मों को जल्द पूरा करने में लगे हुए हैं। ‘हरि हर वीरा मल्लू’ और ‘ओजी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद अब वो डायरेक्टर हरीश शंकर की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ की शूटिंग करने में काफी बिज़ी हैं । इस टाइम फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। इस फिल्म में श्रीलीला लीड रोल में हैं, लेकिन फिल्म में राशि खन्ना के होने की भी अपडेट सामने आई है।आइए जानते हैं कि क्या सच है।
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
फिल्म में राशि खन्ना प्ले करेंगी दूसरा लीड रोल
फिल्म से जुड़ी नयी अपडेट आई है कि अभिनेत्री राशि खन्ना भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ चुकी हैं। वह फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस कि रोल प्ले करेंगी। ये एक पुलिस ड्रामा फिल्म है और राशि को इसमें पवन कल्याण के साथ रोमांटिक रोल करने का भी मौका मिलेगा। काफी दिनो से राशि सिनेमा से दूर थी इसीलिए फिल्म को लेकर राशि काफी खुश हैं। उन्होंने फिल्म साइन करने के दो दिन बाद ही शूटिंग शुरू कर दी थी।
पवन कल्याण और हरीश शंकर की हिट जोड़ी फिर साथ
डायरेक्टर हरीश शंकर इससे पहले पवन कल्याण के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म गब्बर सिंह बना चुके हैं। इस फिल्म ने श्रुति हासन के करियर को नई ऊंचाई दी थी। अब दर्शकों को उम्मीद है कि राशि खन्ना के करियर को भी ये फिल्म नया मोड़ दे सकती है।
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता