Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. MotoGP Bharat: रेसिंग चैंपियनशिप पर संकट के बादल! समय पर भारत नहीं पहुंच सकें कुछ राइडर्स

MotoGP Bharat: रेसिंग चैंपियनशिप पर संकट के बादल! समय पर भारत नहीं पहुंच सकें कुछ राइडर्स

By Abhimanyu 
Updated Date

MotoGP Bharat Racing Championship: भारत में पहली बार मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी (MotoGP) का आयोजन होने जा रहा है। दुनिया की सबसे सबसे मशहूर रेसिंग चैंपियनशिप (Racing Championship) यानी इंडियन ग्रां प्री (Grand Prix of India) यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से शुरू होगा। यह तीन दिन यानी 24 सितंबर तक चलने वाली है। लेकिन चैंपियनशिप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

दरअसल, रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी में हिस्सा लेने के लिए कई राइडर्स भारत नहीं पहुंच पाये हैं। इस राइडर्स को वीजा नहीं मिल पाया है, जिसके चलते वह भारत आने के लिए फ्लाइट नहीं पकड़ पाएं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 बार के प्रीमियर क्लास विश्व चैंपियन और रेप्सोल होंडा टीम (Repsol Honda Team) के मशहूर रेसर मार्क मार्केज़ (Marc Marquez) सहित कई राइडर्स और पैडॉक कर्मी मंगलवार को भारत के लिए उड़ान भरने वाले थें, लेकिन वीज़ा नहीं मिलने के वजह से वे अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ सकें।

बता दें कि मोटोजीपी भारत का पहला प्रैक्टिस सेशन शुक्रवार यानी 22 सितंबर को होना है। इसके बाद शनिवार 23 सितंबर को दूसरा प्रैक्टिस सेशन और दो क्वॉलिफाइंगे रेस के साथ-साथ स्प्रिंट रेस भी होने वाली है। ऐसे में रेस में हिस्सा लेने वाले राइडर्स और उनकी टीम का समय न पहुंचने से आयोजन पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं। इस चैंपियनशिप की फाइनल रेस रविवार 24 सितंबर को होने वाली है।

Advertisement