Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Radhika Madan झरने के तेज पानी के नीचे किया ये काम, देखें Video Viral

Radhika Madan झरने के तेज पानी के नीचे किया ये काम, देखें Video Viral

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) पिछले कुछ दिन से वेकेशंस पर चल रही हैं। पहले वह सारा अली खान के साथ लद्दाख के ट्रिप पर गई थीं। इस दौरान वहां से बहुत ही शानदार फोटो और वीडियो उन्होंने फैन्स के साथ शेयर किए थे। अब राधिका मदान (Radhika Madan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तेज झरने के नीचे बैठी हैं और मेडिटेशन (Meditation) करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को राधिका मदान (Radhika Madan) के फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है।

पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...

राधिका मदान के इस वीडियो पर उनके फैन्स के जमकर आ रहे हैं कमेंट्स 

राधिका मदान (Radhika Madan Instagram) इस वीडियो में तेज पानी के नीचे बैठी हैं। मेडिशन में लीन हैं। यह वीडियो महाराष्ट्र के शिलिम का है। राधिका मदान के इस वीडियो पर उनके फैन्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। और वह उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Actress Sanya Malhotra) ने उनके इस वीडियो पर कमेंट किया है, ‘हर हर महादेव.’ इस तरह इस वीडियो से राधिका मदान फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं।

राधिका मदान टीवी से बॉलीवुड तक का जाना-पहचाना चेहरा

दिल्ली के पीतमपुरा की रहने वाली राधिका मदान (Radhika Madan Video) बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा है। 26 वर्षीय राधिका ने 2014 में टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही'(meri aashiki tum se hi) में ईशानी पारिख के किरदार से एक्टिंग डेब्यू किया था। 2015 में, राधिका ने ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया। राधिका ने 2018 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। राधिका मदान दिवंगत एक्टर इरफान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angreji Medium) में भी नजर आ चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्म में ‘कुत्ते’ शामिल है।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

 

Advertisement