Radhika Madan: फेमस एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) ने बॉलीवुड में कदम रखा। हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में राधिका उभरती हुई स्टार हैं और उन्होंने अब तक कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, राधिका ने इंडस्ट्री में सौंदर्य मानकों के बारे में खुलकर बात की।
पढ़ें :- पंचायत के अभिनेता जितेंद्र कुमार रेमो डिसूजा की फिल्म टेढ़ी हैं पर मेरी हैं में दिखेंगे लीड रोल में
पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया कि मुझे अपने चेहरे पर कुछ करवाना चाहिए। मैं इसके लिए राज़ी नहीं हुई। मैं कुछ भी नहीं करना चाहता था क्योंकि फिर मैं पूर्णता के पीछे भागता रहूँगा। और जीवन परिपूर्ण नहीं है। और अगर मुझे वह पूर्णता नहीं मिली तो यह मुझे परेशान करेगा। यहाँ तक कि आपकी कला भी परिपूर्ण नहीं है।”
मदन ने 2014 में ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से अपनी शुरुआत की, जहाँ उन्होंने इशानी जोशी वाघेला की भूमिकाRole निभाई। उन्हें आखिरी बार ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में देखा गया था जहाँ उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी।
अभिनेता को ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ में भी देखा गया था जिसने उन्हें वह सफलता दिलाई जिसकी उन्हें इंडस्ट्री में लंबे समय से उम्मीद थी। वह अगली बार ‘सरफिरा’ में नज़र आएंगी जहाँ वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
पढ़ें :- 'धुरंधर' का भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी दिख रहा क्रेज; टाइटल ट्रैक बजते ही लोगों में भर गया जोश, वीडियो वायरल