Radhika Merchant Bridal Hair Accessories: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्म शुरू हो गई हैं. मामेरु सेरेमनी से राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की तस्वीरें सामने आने के बाद उनकी ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज वायरल हो रही है.
पढ़ें :- अभिनेत्री करीना कपूर बेटों के साथ मिलने पहुंची लेजेंडरी फुटबॉलर लियोनेल मेसी से
राधिका ने अपनी मामेरु सेरेमनी पर अपनी मां के गहने पहनें थे. उनकी ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज पर सभी की निगाह टिक गईं. इस एंटीक हेयर ज्वेलरी का नाम है जदाई बिल्ली है. इसमें एक हेयर ब्रोच हुक टेंपल होता है जिसे जुड़े से लगाकर चोटी पर लगाया जाता है महालक्ष्मी डिजाइन शादी-ब्याह जैसे अवसरों पर ज्यादा पहना जाता है.
पारंपरिक रूप से लोग सोने और चांदी का भी Jadai Billai रखते हैं और अपनी बहन-बेटियों को देते हैं. इन दिनों चारों ओर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा हो रही हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध Anant Ambani-Radhika Merchant’s Wedding जाएंगे.