मूली पराठा बनाने की विधि- सर्दियों के मौसम का आगाज हो चुका है और इन दिनों लोग तरह-तरह की चीजें खाना पसंद करते हैं अक्सर इन दिनों पराठे लोगों को काफी पसंद आते हैं तो आज हम आपके बीच लेकर आए हैं मूली के पराठे की रेसिपी जो ना केवल साथ में ही बेहतर है बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी होता है|
पढ़ें :- आंखों के नीचे डार्क सर्कल और स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ये फेसपैक
स्वाद- मूली पराठो का स्वाद तीखा और कुरकुरा होता है। इसे आप किसी भी चीज़ के साथ खाये आपको इसे खाने में अलग ही मज़ा आएगा।
मूली के पराठो की सबसे खास विशेषता यह है की ज्यादातर ये नाश्ते मे खाया जाता है। कुछ लोग इसे रात के खाने मे भी खाना पसंद करते है। सबका खाने का तरीका अलग होता है पर बात ये है की स्वाद लाजवाब और स्वादिष्ट होना चाइए।
सामग्री
मूली
पढ़ें :- How to make body lotion at home:रुखी बेजान स्किन से छुटकारा पाने के लिए घर में ऐसे बनाएं एलोवेरा बॉडी लोशन
अजवाइन
नमक
तेल
आटा
मिर्च बनाने कि विधि
पढ़ें :- Home remedies: दाद से तेज जलन और खुजली में तुरंत आराम पहुंचाने में मदद करती हैं ये चीजें
सबसे पहले मूली को कद्दूकस कर लें फिर उसमें थोड़ा सा आटा डालें कटी हुई मिर्च डालें थोड़ा सा नमक और इस आटे को अच्छे से पूछ ले अब इसकी लोई बना ले और रोटी की तरह बेल के इसको अच्छे से सीख लें आपका तैयार है गरमा गरम मूली के पराठे…..