Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राहुल और वरुण गांधी आए एक साथ, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर योगी सरकार को घेरा

राहुल और वरुण गांधी आए एक साथ, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर योगी सरकार को घेरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष योगी सरकार को घेरने में जुट गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी समेत अन्य नेताओं ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। शनिवार रात 69000 शिक्षक भर्ती में संशोधन करने की मांग को लेकर अभ्यार्थी आंदोलनरत थे। इस दौरान पुलिस ने उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया।

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 38.12 फीसदी हुआ मतदान, मैनपुरी में सपा ने लगाया धीमी गति से मतदान कराने का आरोप

अभ्यार्थियों पर हुए लाठाचार्ज के बाद मामला गरमा गया। ​कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘रोज़गार मांगने वालों को UP सरकार ने लाठियां दीं, जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना। साथ ही राहुल गांधी ने लाठीचार्ज का एक वीडियो भी शेयर किया है।

पढ़ें :- Kulgam Encounter : लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
पढ़ें :- कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद BJP में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, लगाए थे पार्टी पर गंभीर आरोप

इसके साथ ही वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखाा है कि, ‘ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता?? आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं’? बता दें कि, इसके साथ ही अन्य नेताओं ने भी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज का जमकर विरोध किया है।

Advertisement