Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना तय, जानें कितनी होगी सैलरी?

राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना तय, जानें कितनी होगी सैलरी?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय क्रिकेट अकेडमी (NCA) के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना तय माना जा रहा है।   बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने उन्हें इस रोल के लिए मना लिया था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) से बातचीत के बाद द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच का रोल निभाने को तैयार हो गए है। इसके बाद ही उन्होंने यह आवेदन किया है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर करेंगे हाथी की सवारी! BSP के सिम्बल पर कुशीनगर सीट से ठोंक सकते हैं ताल

10 करोड़ रुपये हो सकती है द्रविड़ की सैलरी

सूत्रों के मुताबिक,राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  को इस पद के लिए 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें बोनस भी मिलेगा। मौजूदा कोच रवि शास्त्री की सैलरी 5 करोड़ रुपये है। द्रविड़ 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद पद संभाल सकते। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कोच की भूमिका निभाएंगे

टी-20 विश्व कप के ठीक बाद नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान 17 नवंबर से दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इसी सीरीज से मुख्य कोच की भूमिका में दिख सकते हैं। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  इससे पहले इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं।

पढ़ें :- 'कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकती,' अमेठी से टिकट न मिलने पर रॉबर्ट वाड्रा का छलका दर्द

 मौजूदा कोच रवि  शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ के कार्यकाल समाप्त हो जाएंगे। वहीं, विराट कोहली भी टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसे में विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के साथ होने वाली घरेलू सीरीज में टीम के नेतृत्व को लेकर संकट बढ़ जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय बोर्ड नए विकल्प की तलाश में जुटी है।

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 2017 में बने थे मुख्य कोच

शास्त्री 2017 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे। उनके कोच रहते टीम इंडिया ने जुलाई 2017 के बाद से 43 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं। 43 में से भारत ने 25 टेस्ट, 72 वनडे में से 51 वनडे और 60 टी-20 में से 40 टी-20 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज भी जीती।

पढ़ें :- Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, खुद को सेफ करने के लिए फटाफट करें ये काम
Advertisement