लखनऊ। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Central government) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, 20,000 करोड़ अडानी की शेल कंपनियों में बेनामी पैसे किसके हैं? इससे पहले भी राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर चुके हैं। बता दें कि, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद वो लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, भाजपा की तरफ से भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर ताबड़तोड़ हमले जारी हैं।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
20,000 करोड़ अडानी की शेल कंपनियों में बेनामी पैसे किसके हैं – प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं!
2000 sq km ज़मीन चीन ने छीन ली, जगहों के नाम भी बदल रहे – प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं!
प्रधानमंत्री जी, आख़िर इतना डर क्यों? pic.twitter.com/lBUIWczOGs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 4, 2023
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी
बता दें कि, मंगलवार को राहुल गांधी राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘20,000 करोड़ अडानी की शेल कंपनियों में बेनामी पैसे किसके हैं- प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं! 2000 sq km ज़मीन चीन ने छीन ली, जगहों के नाम भी बदल रहे-प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं! प्रधानमंत्री जी, आख़िर इतना डर क्यों?