नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फ्रेंडशिप डे ‘Friendship Day’ के मौके पर रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा है। इस वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा है, ‘हम दो, हमारे दो (Ham Do Hamare Do) की सरकार को ‘Happy Friendship Day’। इस कैप्शन के बहाने राहुल गांधी ने बिना नाम लिए मोदी सरकार (Modi Government) को कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करने वाली सरकार होने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- नेपाल के क़ानून मंत्रालय के सलाहकार मोहम्मद इरफान रजा का सज्जाद कुरैशी ने सोनौली में किया भव्य स्वागत
बता दें कि वीडियो में पीएम मोदी कुछ उद्योगपतियों के साथ नजर आ रहे है। बता दें कि यह वीडियो कुछ घंटे पहले शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे टू ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार’। बता दें, इस वीडियो पर 89.1 हजार 422 लाइक व 4 हजार 803 कमेंट आ चुके हैं।
पढ़ें :- महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे...चुनाव परिणाम आने के बाद बोले राहुल गांधी
जुलाई चला गया, वैक्सीन की कमी नहीं गयी : राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी पर साधा निशाना इससे पहले राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि जुलाई का महीना चला गया, लेकिन वैक्सीन की कमी (lack of vaccine) नहीं गई। बता दें कि राहुल गांधी इस ट्वीट के साथ अपने उस पुराने ट्वीट को कोट किया है, जो उन्होंने 2 जुलाई को किया था। राहुल गांधी ने अपने पुराने ट्वीट में कहा था कि जुलाई आ गया है, लेकिन वैक्सीन नहीं आई।
जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी।#WhereAreVaccines https://t.co/0hGVAv78x4 pic.twitter.com/QKyHBMR6X4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2021
पढ़ें :- प्रशांत किशोर के जनसुराज पार्टी की निकल गई ‘हवा’, बिहार उपचुनाव में उतरे थे 'एटम बम' फोड़ने, निकले 'सुतली बम'
केंद्र सरकार का दावा : जुलाई में रिकॉर्ड 13 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई
बता दें कि केंद्र सरकार ने जुलाई में वैक्सीन की कमी को दूर करने की बात कही थी। इसके साथ सरकार ने दावा किया था कि जुलाई के आखिर तक 50 करोड़ नागरिकों को वैक्सीन (Vaccination of 50 crore citizens) लगाई जाएगी, लेकिन मंगलवार को सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया था। हालांकि सरकार ने कहा था कि जुलाई तक कुल 51.60 करोड़ डोज जरूर लगा दी जाएगी। हालांकि अगर आंकड़े देखें तो ये पता चलता है कि मई और जून के मुकाबले जुलाई में टीका लगने की संख्या में इजाफा हुआ है। जुलाई में रिकॉर्ड 13 करोड़ वैक्सीन (Record 13 crore vaccinations in July) की डोज लगाई गई हैं।