नई दिल्ली। पीएम मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष को घेरा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने कहा था कि देश में अब एक नया समुदाय ‘आंदोलनजीवी‘ पैदा हो गया है, जोकि हर एक विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
वहीं, इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने पीएम मोदी के परजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि क्रॉनी जीवी है, जो देश बेच रहा है वो। राहुल गांधी ने ये बातें ट्वीट कर कहीं हैं।
Crony-जीवी है जो
देश बेच रहा है वो।#PSU_PSB_Sale— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2021
पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले
बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि देश में एक नया समुदाय आंदोलनजीवी पैदा हो गया है, जोकि हर एक विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है। बता दें कि राहुल गांधी के द्वारा ट्वीट में इस्तेमाल किए गए क्रोनी ( ब्तवदल) शब्द का मतलब होता है-घनिष्ठ मित्र या करीबी मित्र।