नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार लोको पायलट्स से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने उनसे बातचीत की। कांग्रेस की तरफ से इस मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
कांग्रेस ने मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की। ये लोको पायलट देश की Life line कही जाने वाली रेलवे की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और सुरक्षित करना रेलवे सुरक्षा की ओर हमारा एक मजबूत कदम होगा।
बता दें कि, इससे पहले आज सुबह राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी मदद करेगी। इसके साथ ही सीएम योगी से पीड़ित परिवारों को दिल खोलकर मुआवजा देने की अपील की।