Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा-नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में

अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा-नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि 4 साल के ठेके पर हज़ारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) को लेकर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

रविवार को भी उन्होंने इस योजना पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है। 4 साल के ठेके पर हज़ारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।

विरोधी दलों ने किया था विरोध
बता दें कि, अग्निवीर योजना के लागू होने के बाद विरोधी दलों ने जमकर इसका विरोध किया था। विपक्षी दलों के द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि इससे युवाओं और देश की सुरक्षा पर भी खतरा है।

 

 

पढ़ें :- Delhi unclaimed bag :  दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग बरामद , बम स्कॉड मौके पर मौजूद
Advertisement