नई दिल्ली। कोरोना महामरी को हराने के लिए टीकाकरण अभियान पर जोर दिया जा रहा है। वहीं, विपक्ष का आरोप है कि राज्यों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण टीकाकरण तेजी से नहीं हो रहा है। विपक्ष ने केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
पढ़ें :- Milkipur by-election : सपा के बागी को मैदान में उतारा, जानें कौन हैं सूरज चौधरी जिन्हें चंद्रशेखर आजाद ने दिया टिकट
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘जुलाई आ गया..वैक्सीन नहीं आई’। राहुल गांधी ने कहा कि जल्द से जल्द बड़ी संख्या में टीकाकरण कराना चाहिए, ताकि कम समय में अधिक लोगों को टीका और सुरक्षा मिल सके। राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद सरकार की ओर से एक के बाद एक बयान आने शुरू हो गए।
जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।#WhereAreVaccines
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2021
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : IIT मुंबई का डिग्रीधारक युवा योगी जीवन की डोर सुलझाने पहुंचा संगम तट,जब संन्यासी से नाम पूछा तो कहा कि ये हैं मेरे नाम, कौन सा बताऊं?
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बाद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ओछी राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि वैक्सीन की 12 करोड़ डोज जुलाई महीने में उपलब्ध होंगी जो निजी अस्पतालों की डिमांड से अलग है।
राज्यों को 15 दिन पहले ही आपूर्ति के बारे में सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को समझाने चाहिए कि कोरोना से लड़ाई में गंभीरता के बजाय इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नहीं है।