Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी ने सरकारी आवास को खाली करने पर दिया जवाब, पत्र में लिखीं ये बातें…

राहुल गांधी ने सरकारी आवास को खाली करने पर दिया जवाब, पत्र में लिखीं ये बातें…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। काग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उनको अपना सरकारी आवास भी खाली करना होगा। सरकारी आवास खाली कराने के लिए उनको सोमवार नोटिस दिया गया था। इसको लेकर आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जवाब दिया है।

पढ़ें :- जब 10 घंटे की सर्जरी के बाद उठते ही डॉ. मनमोहन सिंह ने पूछा था-मेर देश कैसा है?

उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि, ‘पिछले चार कार्यकाल से लोकसभा सांसद के तौर पर जनता का दायित्व पूरा करते हुए यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल यादें हैं। अपने अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वग्रह के मैं आपकी चिट्ठी में लिखी बातों का पालन करूंगा।‘

बता दें कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आवास खाली करने के लिए करीब एक महीने का समय मिला है। उन्हें 22 अप्रैल तक सरकारी आवास को खाली करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में उन्हें अब लोकसभा आवास समिति ने नोटिस भी दिया है। नोटिस में राहुल को 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। उन्हें इसके लिए 22 अप्रैल तक की इजाजत दी गई है।

 

पढ़ें :- डॉ. मनमोहन सिंह जी आधुनिक भारत के थे जनक, उनकी सादगी, सरलता, सौम्य स्वभाव देश के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय पर अंकित : रणदीप सुरजेवाला
Advertisement