Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने मूसा गांव जायेंगे राहुल गांधी, ​सिंगर ने लड़ा था कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव

सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने मूसा गांव जायेंगे राहुल गांधी, ​सिंगर ने लड़ा था कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव

By प्रिन्स राज 
Updated Date

मानसा। पंजाब के मानसा जिले स्थित मूसा गांव के निकट जवाहरके नामक जगह पर पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर के एक सप्ताह पहले हत्या कर दी गई थी। खबर है कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी उनके परिवार से मुलाकात करने उनके घर मूसा गांव जायेंगे। राहुल के कल पहुंचने की बात चल रही है। बता दें कि सिद्धू ने कांग्रेस की टीकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था।

पढ़ें :- जब आलोचना से व्यथित होकर मनमोहन सिंह ने दिया इस्तीफा, मनाने पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी, फिर ऐसे माने…

हालांकि इसमें उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे विजय सांगला के हाथों 67,000 वोटों से हार झेलनी पड़ी थी। इससे पहले आज सीनियर लीडर सचिन पायलट भी सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने केंद्र सरकार से उनकी हत्या की सीबीआई या फिर एएनआई से जांच कराए जाने की मांग की है। होम मिनिस्टर अमित शाह से भी उनके परिजनों ने रविवार को मुलाकात की थी। इस बीच पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हरियाणा से एक और गिरफ्तारी की है।

Advertisement