Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-खर्चा पे भी हो चर्चा, गाड़ी में तेल भराना किसी परीक्षा से कम नहीं

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-खर्चा पे भी हो चर्चा, गाड़ी में तेल भराना किसी परीक्षा से कम नहीं

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर उन्होंने तंज कसते हुए ‘खर्चा पे चर्चा’ करने की बात कही है। राहुल गांधी ने कहा कि इस समय ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं।

पढ़ें :- Jaipur LPG Tanker Blast : रिटायर्ड IAS करणी सिंह की मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट हुई पहचान

ऐसे में गाड़ी में तेल भरवाना भी किसी परीक्षा से कम नहीं है। बता दें कि, राहुल गांधी बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने एक ट्वीट करके कहा है कि, केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर प्रधानमंत्री इस पर चरचा क्यूं नहीं करते। खर्चा पे भी हो चर्चा।

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, 73 साल में सबसे महंगी और जालिम सरकार, हर रोज़ किसान पर करती नया वार। जो कभी नहीं हुआ, वो जुल्म कर दिखाया।

केंद्र की मोदी सरकार ने 700 रुपये डीएपी खाद बढ़ाया, जिससे 1200 का 50 किलो का डीएपी 1900 रुपये के पार चला गया। मोदी जी पहले ही खेती की लागत 15,000 रुपये प्रति हेक्टेयर बढ़ा चुके हैं। सब याद रखा जाएगा ।

 

पढ़ें :- Sub-Postmaster Committed Suicide : 'मेरी मौत के ये लोग हैं जिम्मेदार...',व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट
Advertisement