Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की राह पर चलती है। भाजपा भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के खिलाफ अभियान चला रही है। कांग्रेस विचारधार की पार्टी है, जो लोग भाजपा के दबाव में हैं वे चले जाएं तो बेहतर रहेगा।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है। यहां बयानबाजी कम चर्चा अधिक है, जो एक अच्छी बात है। राजस्थान ही नहीं, अन्य राज्यों में भी ऐसा होता है। लेकिन, नेताओं की बयानबाजी से पार्टी को नुकसान नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो हम कार्रवाई करते हैं। कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा की पार्टी है, लोगों को बोलने की आजादी है, हम उन्हें डराकर चुप नहीं कराते हैं।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media at PCC office in Jaipur on the completion of #100DAYSOFYATRA https://t.co/DBPL7joOnv
— Congress (@INCIndia) December 16, 2022
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है। प्रदेश की दो-तीन योजनाएं ऐसी हैं जिनके बारे में लोग बात करते हैं। चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) और शहरी मनरेगा योजना को लोग अच्छी योजना बता रहे हैं। हालांकि, लोगों की कुछ छोटी-छोटी समस्याएं हैं। जिनके बारे में वे शिकायत भी करते हैं। यहां पानी एक बड़ी समस्या है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कन्याकुमारी से राजस्थान तक यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
चीन मुद्दे पर राहुल ने केंद्र पर बोला हमला
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा केंद्र सरकार चीन मुद्दे को नजरअंदाज कर रह है। तवांग मुद्दे को छिपाने की कोशिश की जा रही है। देश की सरकार सोई हुई है और चीन ने युद्ध की तैयारी की है।
भाजपा का राहुल पर हमला
चीन मुद्दे पर हमले के बाद भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बोला। उन्होंने कहा कि राहुल के नाना सो रहे थे जब भारत ने चीन से 37,000 वर्ग किमी का क्षेत्र खो दिया। राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) से 135 करोड़ रुपये का चंदा मिला। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चीन के इतने करीब आ गए हैं कि उन्हें पता है कि वह आगे क्या करने वाला है।