नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान अपने लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में दिखने के बाद लंदन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नया लुक सामने आया है। यह लुक उन्होंने लंदन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में एक कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही रखा है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही हैं, उनमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को छोटे बाल और ट्रिम्ड दाढ़ी-मूछों में देखा जा सकता है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यहां अपनी ट्रेडमार्क सफेद टी-शर्ट की जगह कोट-टाई में नजर आए। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
ब्रिटेन पहुंचे श्री @RahulGandhi, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर, 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' पर करेंगे चर्चा।#RahulGandhi #cambridgeuniversity pic.twitter.com/qzrscVkght
— Indian Youth Congress (@IYC) March 1, 2023
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रिटेन की हफ्तेभर की यात्रा पर हैं। यहां वे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में एक संबोधन देंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल’ (Cambridge JBS) में विजिटिंग फेलो के तौर पर राहुल ’21वीं सदी में सुनना-सीखना’ (Learning to Listen in the 21st Century) विषय पर व्याख्यन देंगे।
पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
Rahul Gandhi in Cambridge. With a New Look
pic.twitter.com/IUqOs93kDp — Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) March 1, 2023
कैंब्रिज जेबीएस (Cambridge JBS) ने मंगलवार को ट्वीट किया कि ‘हमारे कैम्ब्रिज एमबीए (Cambridge MBA) कार्यक्रम को भारत के अग्रणी विपक्षी नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का स्वागत करके बहुत खुशी हुई।’ ट्वीट में कहा गया कि ‘वह आज ‘21वीं सदी में सुनना सीखना’ (Learning to Listen in the 21st Century) विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस (Cambridge JBS) के विजिटिंग फेलो के तौर पर बोलेंगे।’
From rugged look in BJY to a polished fellow in Cambridge, @RahulGandhi is a perfect example of a new age politician pic.twitter.com/9j34mb43AP
पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका
— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) March 1, 2023