Railway Recruitment Board: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड फर्स्ट सिग्नल एवं टेक्नीशियन ग्रेड थर्ड के 9000 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन आज 8 अप्रैल तक किए जा सकते हैं. इसके लिए आवेदन नौ मार्च को आरम्भ हो गए थे.
पढ़ें :- HAL Recruitment: सीनियर मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर HAL ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक पोर्टल https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाकर करना है. पर जाकर करना है. आरआरबी टेक्नीनिशियन भर्ती 2024 में टेक्नीशियन ग्रेड फर्स्ट सिग्नल की 1092 एवं टेक्नीशियन ग्रेड थर्ड की 8052 वैकेंसी है. रेलवे की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदकों को 10वीं पास होने के साथ ITI किया होना चाहिए.
आयु सीमा
- टेक्नीशियन ग्रेड फर्स्ट सिग्नल- 18 से 36 साल
- टेक्नीशियन ग्रेड थर्ड- 18 से 33 साल
आयु सीमा में छूट
एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) को 3 साल, एक्स सर्विसमैन को 3 से 8 साल एवं दिव्यांग कैंडिडेट्स को 8 से 15 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछड़े कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपया है. जबकि अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये हैं.
रेलवे टेक्नीशियन के कार्य
रेलवे टेक्नीशियन का कार्य लोकोमोटिव, वैगन, कैरिज सहित अन्य उपकरणों जैसे कि रेलवे रोलिंग स्टॉक आदि का रखरखाव, मरम्मत एवं ओवरहाल करना है. साथ ही सुरक्षा मानकों और विनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे रोलिंग स्टॉक का निरीक्षण व परीक्षण करना होता है.